कैसा रहा है Rohit और Virat का प्रदर्शन पिंक बाल के ख़िलाफ़?
पिंक बॉल पिंक बॉल का हल्ला मचा हुआ है। तो आइए देखें कि हमारे जय और वीरू का पिंक बॉल के टेस्ट मैचों में क्या रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा ने तीन पिंक-बॉल के दिन-रात के टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने उनमें 117 रन बनाये हैं। औसत है 43 का। इनमें उन्होंने एक मैच में अर्ध शतक भी लगाया था। कोहली ने अब तक वो चारों टेस्ट मैच खेले हैं जो पिंक बॉल से इंडिया ने खेले हैं। इन चार मैचों में विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट ने 277 रन बनाये हैं और उनका औसत 46 का है। एक शतक भी उन्होंने जड़ा है। विराट ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता के दिन रात के मुक़ाबले में 136 रन बनाये थे। ये सैकड़ा लोगों को एक और वजह से याद रहेगा। इसके 1000 दिन बाद तक विराट कोई और सैकड़ा नहीं लगा पाये थे। अब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इन दोनों सूरमाओं का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिये बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।